तबलीगी जमातियों को चेतावनी 24 घंटे में सामने आएं, नहीं तो कार्रवाई के लिए रहें तैयार

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान निजामुद्दीन मरकज से प्रदेश में आकर अभी तक छुपे हुए तबलीगी जमात से जुड़े लोगों के खिलाफ शख्त हो गए हैं। उन्होंने ऐसे लोगों को 24 घंटे का समय दिया है, प्रशासन के सामने आने के लिए। सीएम शिवराज ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। शिवराज से पहले पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और दिल्ली पुलिस भई शख्त रुख अख्तियार कर चुकी है।



शिवराज सिंह ने आगे कहा, 'ऐसा नहीं करने पर देश और प्रदेश की सुरक्षा संकट में डालने के आरोप में उन पर प्रशासन द्वारा आपराधिक प्रकरण दर्ज कर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।'


दिल्ली पुलिस ने भी दी चेतावनी
वहीं, दिल्ली पुलिस ने भी साफ शब्दों में कहा है कि जिसने भी निजामुद्दीन मरकज में हिस्सा लिया था, उसे पुलिस को इस बारे में सूचित करना होगा वर्ना कानूनी कार्रवाई होगी। दिल्ली पुलिस के पीआरओ एमएस रंधावा ने कहा कि एक मार्च के बाद निजामुद्दीन मरकज जाने वालों को अपने संबंधित पुलिस थाने में जानकारी देनी होगी। अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो इसे जानकारी छुपाने वाला कृत्य माना जाएगा और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी।


इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं सभी प्राइवेट अस्पतालों से अपील करना चाहूंगा कि उनके पास कोई भी COVID-19 के लक्षण वाला मरीज आता है तो दिल्ली पुलिस या COVID-19 अधिकृत अस्पतालों को सूचित करें। यदि इसका पालन नहीं किया जाता है, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


छिपे हुए जमातियों के खिलाफ पंजाब सरकार भी सख्त
पंजाब सरकार जमात के सदस्यों  को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। पंजाब के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी 24 घंटे के अल्टीमेटम में यह कहा गया कि राज्य में छिपे हुए जमात के लोग खुद नजदीकी पुलिस स्टेशन को इत्तिला करें, नहीं तो आपराधिक मुकदमा का सामना करने के लिए तैयार रहें।


स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता की तरफ से यह अल्टीमेटम जारी करते हुए कहा गया कि जो लोग दिल्ली के निजामुद्दीन के तबलीगी जमात के मरकज में शामिल हुए थे और इस वक्त में पंजाब में हैं, उन्हें इस बारे में रिपोर्ट करना चाहिए और 24 घंटे के अंदर कोविड-19 को लेकर स्क्रीनिंग करानी चहिए।


एक ट्वीट में शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'प्रदेश से निज़ामुद्दीन मरकज़ में गए हुए सभी नागरिकों और विदेश से आ कर मस्जिदों में छुपे हुए व्यक्तिओं की पहचान कर सभी को प्रशासन ने क्वारंटीन कर दिया है। इसके बाद भी अगर कोई कहीं छुपा हुआ है तो उनसे आग्रह है कि अगले 24 घंटे के अंदर वे प्रशासन को इसकी जानकारी दें।'