कानपुर में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए कीटनाशक दवा का छिड़काव किया
कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह प्रयासरत है। ग्रामीण क्षेत्रों के साथ नगरीय इलाकों में कीटनाशक दवा का छिड़काव किया जा रहा है। बुधवार को अकबरपुर कस्बा में नगर पंचायत ने स्प्रे मशीन से दवा का छिड़काव कराया। कर्मियों ने मशीन के माध्यम से घरों के दरवाजे, खिड़की आदि को सेनेटाइज किया। नगर पंचायत ने कस्बा को प्रतिदिन सेनेटाइज किए जाने का निर्देश दिया है। जनपद में दवा का छिड़काव करने के लिए फागिंग मशीन का सहारा लिया जा रहा था। इससे अधिक समय लगने के साथ कम जगह सेनेटाइज हो रही थी। इस पर प्रशासन ने स्प्रे मशीन मंगवाकर ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रों में भेजी है। ट्रैक्टर पर बंधी टंकी में रखे सेनेटाइजर का प्रेशर मशीन के माध्यम से छिड़काव किया जा रहा है। सुपरवाइजर दिवारी लाल की अगुवाई में बुधवार को नगर पंचायत ने अकबरपुर कस्बा को मशीन के माध्यम से सेनेटाइज कराना शुरु किया है। माती रोड पर कर्मियों ने स्प्रे मशीन से सेनेटाइज कार्य शुरू किया। प्रत्येक घर की खिड़कियों, दरवाजों व फर्श को सेनेटाइज किया। दवा के प्रेशर से निकलने व दूर तक जाने से कर्मचारियों को सेनेटाइज करनें आसानी मिल रही है। नगर पंचायत ने पूरे कस्बे को मशीन के माध्यम से सेनेटाइज करने की बात कही है।