बेगूसराय में जमात चलाने के नाम पर एक गांव में छुप कर रह रहे 10 लोगों में से दो युवकों का कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट मिली है। एक साथ कोरोना के दो मरीज मिलने से प्रशासनिक महकमे से लेकर आमजनों तक में हड़कंप मच गया है।दोनों मरीजों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि तेघड़ा एसडीएम डॉ निशांत ने बुधवार को की है। एसडीएम ने बताया कि विगत 6 अप्रैल को अनुमंडल क्षेत्र के एक गांव में बरौनी के कुछ युवकों द्वारा धर्म प्रचार करने की सूचना प्रशासन को मिली थी। प्रशासन ने उस वक्त त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी को पकड़ लिया।
8 युवकों को गांव स्थित ही एक मदरसे में क्वारंटाइन रखा गया था। शेष दो युवकों में कोरोना के लक्षण देख उन्हें सदर अस्पताल बेगूसराय भेजा गया। जहां से दोनों के ब्लड सैंपल जांच के लिए पटना भेजे गए थे। जांच रिपोर्ट में दोनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
मंगलवार की देर रात जांच रिपोर्ट मिलते ही जिला प्रशासन पूरी तरह हरकत में आ गई। रात में ही एसडीएम के नेतृत्व में पुलिस व अन्य अधिकारियों की टीम गांव पहुंचकर मदरसा में क्वारंटाइन रखे गए अन्य सभी युवकों को भी सदर अस्पताल बेगूसराय एंबुलेंस से पहुंचवाया। इन आठों युवकों के भी ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए पटना भेजा गया है। प्रशासन ने गांव को सील कर गांव से बाहर निकलने या गांव में बाहरी लोगों के आने पर तत्काल पाबंदी लगा रखी है।