बाहरी लोगों का खेड़ाजट्ट में प्रवेश हुआ बंद

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते गांव के लोग भी सचेत हो गए हैं। बुधवार को खेड़ा जट्ट के ग्रामीणों ने गांव के प्रवेश द्वार पर बैरियर लगाकर बाहरी लोगों की आवाजाही को पूरी तरह से बंद कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि अभी तक गांव में किसी के भी संक्रमित होने की सूचना नहीं है। लेकिन उन्हें डर सता रहा है कि यदि बाहर का संक्रमित व्यक्ति गांव आया तो गांव में भी कोराना वायरस की समस्या पैदा हो सकती है। ग्रामीण टोनी वर्मा ने बताया कि गांव में आने वाली एंट्री को बैरियर लगा कर पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। केवल गांव के लोगों को ही रास्तो से आने जाने की इजाजत दी जा रही है। उन्होंने बताया कि जब तक कोरोना वायरस के हालात सामान्य नहीं हो जाते तब तक गांव में बाहर के लोगों को नहीं घुसने दिया जाएगा।